फिर लौटकर आई ठंड, बदरीना​थ और केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर–

by | Mar 1, 2024 | चमोली, मौसम, रूद्रप्रयाग | 0 comments

शीतलहर की चपेट में निचले क्षेत्र, लोग ठंड से अपने घरों में ही दुबके रहे, मौसम विभाग का अनुमान, अभी राहत नहीं–

रुद्रप्रयाग/चमोली: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है, जिससे मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। लोग दिनभर ठंड से बचने के लिए अपने घरों ही दुबके रहे।

रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, चोपता, दुर्गाधार आदि क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। वहीं इधर, हेमकुंड साहिब में भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। घांघरिया से आगे आस्था पथ बर्फ से ढक गया है। फूलों की घाटी में भी भारी बर्फ जम गई है। चमोली जनपद के जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी, निजमुला घाटी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मौसम बारिश और बर्फबारी का बना रहेगा।

error: Content is protected !!