चमोली: भारी बर्फबारी के बाद बर्फ के आगोश में बदरीनाथ धाम–

by | Mar 4, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

छह से अ​धिक फीट बर्फ जमीं, बदरीनाथ धाम के सौंदर्य में आया निखार, हनुमान चट्टी से आगे बर्फ से ढका हाईवे–

चमोली: फरवरी से लेकर हाल के दिनों में हुई बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम बर्फ के आगोश में है। धाम में छह फीट से अ​धिक बर्फ जम गई है। अभी भी मौसम सामान्य नहीं हो पाया है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही नीती और माणा घाटी भी बर्फ से ढक गया है।

माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि बदरीनाथ धाम में आस्था पथ से लेकर बदरीनाथ धाम परिसर तक चारों ओर बर्फ जमीं है। यहां कई जगहों पर सात फीट तक बर्फ जम गई है।

बर्फ के आगोश में बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा 12 मई से शुरू होगी। ऐसे में धाम और बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने में दिक्कतें आ सकती हैं। इधर, बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य भी पिछड़ गए हैं। आगामी दस मार्च को यहां दूसरे चरण के काम शुरू होने थे, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण अभी सौंदर्यीकरण कार्य होने में देरी लग सकती है। हालांकि अभी बर्फबारी थम गई है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हैं, जिससे फिर कभी भी बर्फबारी शुरू हो सकती है।

error: Content is protected !!