चमोली: बीटेक के छात्र को कंपनी में मिला 12 लाख का पैकेज, खुशी की लहर–

by | Mar 5, 2024 | चमोली, रोजगार | 0 comments

अभी तक कई छात्रों का आईटी कंपनी कर चुकी है चयन, सालाना पैकेज पर नियु​क्ति दे रही कंपनियां–

गोपेश्वर। चमोली जनपद में गोपेश्वर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर ​कोठियालसैंण में ​स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र का आईटी कंपनी में 12 लाख सालाना पैकेज में चयन हुआ है।

संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र राजकमल सिंह का देश की आईटी क्षेत्र की सर्वोच्च कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। कंपनी द्वारा राजकमल को 12 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलेगा। संस्थान के प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर यशवीचंदोला ने बताया कि इस साल 30 से अधिक छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। कंपनियां संस्थान में पहुंचकर ही छात्रों का चयन कर रहीं हैं।

error: Content is protected !!