चमोली: सहकारी बैंक कर्मी तीन दिनों से बांह में काली पट्टी बांधकर कर रहे काम–

by | Mar 6, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांग को लेकर किया चरणबद्ध आंदोलन का एलान, निबंधक को भेजा पत्र–

गोपेश्वर। को-ऑपरेटिव बैंक इंपलाइज यूनियन से जुड़े जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य किया। यूनियन के अध्यक्ष जगदीप फरस्वाण और मंत्री विपिन मलेठा ने सहकारी समिति के निबंधक को भेजे पत्र में मांग उठाई कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के एक्स्ग्रेशिया भुगतान व यात्रा भत्ता नियमावली को संशोधित किए जाने के लिए 14 दिन का समय दिया गया था,

लेकिन अभी तक भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके विरोध स्वरुप कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर आक्रोश जता रहे हैं। निर्णय लिया गया कि 12 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। कहा गया कि जब तक मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रखा जाएगा।

error: Content is protected !!