चमोली: वि​भिन्न मांगों को लेकर धरने पर डटे परियोजना प्रभावित, कंपनी को लाखों का नुकसान–

by | Mar 12, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

हेलंग में डेम साइड धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, विधायक की मध्यस्थता में हुई बैठक रही बेनतीजा–

जोशीमठ (चमोली): अपनी वि​भिन्न मांगों को लेकर हेलंग क्षेत्र के ग्रामीणों ने 444 मेगावाट की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का काम मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रखा।

हेलंग वन पंचायत के अंतर्गत आने वाले चार गांव सलूड़-डुंग्रा, हेलंग, डुंग्री व बरोसी के ग्रामीण शनिवार से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को देर शाम ग्रामीणों की विधायक राजेंद्र भंडारी की मौजूदगी में टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय वर्मा के साथ वार्ता हुई, लेकिन उसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया। ग्रामीणों ने बैठक में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अ​धिकारियों के मौजूद न होने पर भी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने मंगलवार को भी एचसीसी कंपनी के कार्यालय के बाहर धरना देते हुए परियोजना का काम बंद रखा। धरना देने वालों में हेलंग के सरपंच प्रदीप भंडारी, डुंग्री के ग्राम प्रधान दिगंबर सिंह, गुड्डू लाल, अजीत कुंवर देवी लाल, ग्राम प्रधान सलूड़ प्रमिला देवी, मंजू देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!