चमोली: अब पीपलकोटी में हुआ धरना, प्रदर्शन, टीएचडीसी पर लगाया वायदा ​​खिलाफी का आरोप–

by | Mar 12, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

समझाैते के मुताबिक बंड क्षेत्र में अस्पताल व स्कूल की सुविधा देने की मांग उठाई–

पीपलकोटी(चमोली): अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बंड क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों और जनप्रतिनि​धियों ने पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर तक जुलूस निकालकर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि टीएचडीसी ने परियोजना निर्माण के शुरूआत में उनसे जो भी वायदे किए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

लोगों ने कहा कि टीएचडीसी की ओर से जो प्रभावित नीति बनाई गई है, उसमें स्थानीय युवा बेरोजगारों को 70 फीसदी रोजगार दिए जाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक भी टीएचडीसी की ओर से नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। बंड नागपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि परियोजना कंपनी की ओर से पूर्व में हुए समझौते के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। टीएचडीसी के अधिकारियों ने पूर्व में स्थानीय जनता से वायदा किया था कि क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सालय और अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खुलवाया जाएगा, लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिबोधनी खत्री, पंकज कुमार, ग्राम प्रधान संजय राणा, मनोरमा देवी, बहादुर सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, बस्ती लाल, वृजहर्षराज तड़ियाल, हरीश पुरोहित, भरत सिंह, नीरजा देवी, शंभू प्रसाद सती के साथ ही कई जनप्रतिनि​धि और ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!