राजनीति: कांग्रेस ने लोकसभा के लिए की प्रत्या​शियों की घोषणा, गणेश गोदियाल होंगे गढ़वाल प्रत्याशी–

by | Mar 12, 2024 | देहरादून, राजनीति | 0 comments

टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर भी की प्रत्या​शियों की घोषणा, कांग्रेस ने जारी की प्रत्या​शियों की सूची–

देहरादून: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्या​शियों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घो​षित कर दिए हैं।

जिसमें गढ़वाल संसदीय सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का नाम फाइनल कर लिया गया है। अन्य दो सीटों पर भी पार्टी जल्द प्रत्या​शियों की घोषणा कर सकती है।

error: Content is protected !!