कांग्रेस की हरिद्वार और नैनीताल सीट पर लगी लोगों की टकटकी, तेज हुआ चुनावी घमाशान–
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने पौड़ी लोक सभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को प्रत्याशी के रुप में उतारा है, जबकि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। दोनों सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। पार्टी ने सीटिंग विधायकों का टिकट काटते हुए दोनों नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। इधर, कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अभी तक प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है। इन सीटों पर कांग्रेस किसे प्रत्याशी घोषित करती है, इस पर लोगों की नजरें लगी हैं।