चमोली की रेखा यादव को पिथौरागढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया–
देहरादून: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले सरकार ने राज्य के चार पुलिस अधीक्षकों के जनपद बदल दिए। चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को पिथौरागढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जबकि देहरादून के यातायात एसपी सर्वेश पवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक बनाय गया है। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को एसएसपी पौड़ी बनाने के साथ ही पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे को पुलिस हेडक्वार्टर ट्रांसफर किया गया है।