जोशीमठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने ली चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की बैठक–
जोशीमठ (चमोली): उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट ने चारधाम यात्राा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रा मार्ग पर बर्फबारी की स्थिति की जानकारी भी हासिल की। एसडीएम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को 15 अप्रैल तक यात्रा पड़ावों में सुविधाएं सुचारु करने के निर्देश दिए। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पेयजल, विद्युत, संचार और स्वास्थ्य सेवा सुचारु करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे, साथ ही 25 अप्रैल को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले धाम और यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाएं सुचारु कर ली जाएं। कहा यात्रा शुरू होने में अभी करीब दो माह का समय शेष है। धाम में बर्फ पिघलते ही यात्रा व्यवस्थाएं सुचारु कर ली जाएं। उन्होंने बिजली, पेयजल, संचार, स्वास्थ्य विभागों के साथ ही बीआरओ के अधिकारियों को बदरीनाथ हाईवे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि 15 अप्रैल तक सभी विभाग व्यवस्थाएं सुचारू कराएं। साथ ही हेमकुंड यात्रा मार्ग पर लोनिवि, पेयजल और ऊर्जा निगम को समय पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह बीआरओ के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।