जनता को निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए किया आश्वास्त, मतदान के लिए किया प्रेरित–
कर्णप्रयाग (चमोली): लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेश पर कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आईटीबीपी के कमांडर किशन सिंह बड़वाल भी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के बिना किसी लालच के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया।
फ्लैग मार्च के तहत असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवायी की जाएगी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वत किया गया।