निर्वाचन: चमोली जिले में मतदान की तैयारी पूरी, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को जाने ले जाने की होगी व्यवस्था–

by | Mar 17, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

जिला निर्वाचन अ​धिकारी हिमांशु खुराना ने की पत्रकार वार्ता, जनपद में हैं 592 मतदान केंद्र, 299776 कुल मतदाता–

गोपेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को लेकर चमोली जिले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिव्यांग मतदाताओं और 85 आयु से अधिक मतदाताओं को बूथ तक लाने और ले जाने के लिए स्वंय सेवक उपलब्ध कराए जाएंगे।

लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पत्रकार वार्ता में चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चमोली में 592 मतदान केंद्र हैं। जिनमें 299776 कुल मतदाता हैं।

जिले में 152864 पुरुष और 146910 महिला मतदता हैं। दो अन्य हैं। जिले में सर्विस मतदातओं की संख्या 10372 सर्विस मतदाता हैं, जिसमें 10211 पुरुष और 161 महिला मतदाता हैं। 6751 मतदाता 18 से 19 साल के युवा हैं। जिले में 85 से अधिक आयु के 2282 मतदाता हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3139 मतदाता हैं। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!