स्वीप की ओर से विभिन्नशिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुआ नए वोटरों का पंजीकरण अभियान–
गोपेश्वर: स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न जगह पर आयोजित विशेष शिविर में 250 नए वोटर बने हैं। साथ ही मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
स्वीप की ओर से पीजी कॉलेज तलवाड़ी, आईटीआई कर्णप्रयाग, तपोवन, गोपेश्वर और गौचर में विशेष मतदाता शिविर लगाए गए। जिसमें नए वोटरों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा लोनिवि गोपेश्वर, उद्यान विभाग, अलकनंदा वन प्रभाग और जिलाधिकारी कार्यालय में मतदान की शपथ दिलाई गई। बीटेक कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा अन्य जगह पर भी जागरूक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान डॉ. ललित जोशी, राजेंद्र प्रसाद सती, अनूप खंडूड़ी, विक्रम कुंवर, संजीव बुटोला आदि मौजूद रहे।