चमोली: बूथों पर दीपक जलाकर दिया रोशन उत्तराखंड मजबूत लोकतंत्र का संदेश–

by | Mar 19, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

स्वीप कार्यक्रम हुआ आयोजित, लोगों के बीच मतदाता जागरुकताअ​भियान भी चलाया गया–

गोपेश्वर: स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चमोली जनपद के बूथों पर रोशन उत्तराखंड मजबूत लोकतंत्र की थीम को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। इसके तहत कर्णप्रयाग विधानसभा के दुवा, अंगोथ, कांडा, थिरपाक आदि बूथों पर मतदाता चौपाल आयोजित की गई।

निर्वाचन विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के देवाल, छैकुडा, कंडवाल गांव, जुनेर, गडसीर, चमोली, वनूणी, बौंला, घंडियाल, सिरण सहित अन्य बूथों पर दीपक और कैंडल जलकार मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। साथ ही जनपद के थिरपाक गांव में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से चौपाल आयोजित कर सक्षम एप के साथ ही मतदान संबंधी जानकारी दी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में कार्यक्रम आयोजित कर अधिकारी व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

इस दौरान ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत, राजेंद्र प्रसाद सती, कविता पाठक, पूरण कंडेरी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!