गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला, राजनीतिक विषय पर हुई चर्चा–
गोपेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।उच्च शिक्षा में रोजगार की संभावनाएं विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ राजेश मौर्य ने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध एवं अन्वेषण में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विषय में नेट एवं सेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूजा एवं महेंद्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समयबद्ध योजना एवं कड़ी मेहनत से कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ राजविलोचन नैथानी, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ विनीता नेगी आदि उपस्थित रहे।