52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक व्यक्ति के विरुद्ध गुंडा एक्ट में हुई कार्रवाई–
पोखरी/नंदानगर: आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर पुलिस ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सघन कार्रवाई शुरू कर दी है। पोखरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संतोष कुमार, निवासी पोखरी, जनपद चमोली को 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। नंदानगर (घाट) पुलिस ने पूर्व में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने वाले बृजमोहन सिंह उर्फ बिज्जू गांधी, निवासी ग्राम नारंगी के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।