डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगेगी टोकन मशीन, सात मशीनें होंगे संचालित, एक बार में एक ही मरीज जाएगा अंदर–
गोपेश्वर: चमोली जनपद के जिला अस्पताल गोपेश्वर में चिकित्सक कक्ष में मरीजों के प्रवेश के लिए जल्द टोकन व्यवस्था लागू होगी। इससे अस्पताल में व्यवस्था बनीं रहेगी और मरीज चिकित्सक से खुलकर अपनी बीमारी भी बता सकेंगे।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन 400 से 500 तक ओपीडी हो रही है। सप्ताह में शुरू के तीन दिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है। जिससे चिकित्सक कक्ष मरीजों व तीमारदारों से भरे रहते हैं। अब अस्पताल में चिकित्सक कक्षों के बाहर टोकन व्यवस्था लागू होगी। इससे मरीजों को टोकन मिलेगा। जिस मरीज का नंबर आएगा, वही चिकित्सक कक्ष में प्रवेश करेगा। इससे मरीज अपनी बीमारी को खुलकर चिकित्सक को बता सकता है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि पहले चरण में सात टोकन मशीनें स्थापित की जा रही हैं। ये मशीनें उन कक्षों के बाहर लगाई जा रही हैं, जहां मरीजों की संख्या अधिक रहती है।