उत्तराखंड घूमने पहुंचे स्वीडन के नागरिकों ने की सफाई, कूड़े का किया निस्तारण
गोपेश्वर। स्वीडन के नागरिकों ने संतान दायिनी माता अनसूया मंदिर के आस्था पथ की साफ-सफाई की। सैलानियों ने एकत्रित कूड़े का निस्तारण भी किया। फेर्नवेएवेंटर्स रिसोर्स कंपनी की तरफ से स्वीड़न के 11 लोगों का दल इन दिनों उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के सैर सपाटे पर आया है।
बीते 24 मार्च को विदेशी पर्यटक चमोली पहुंचे। होली के पर्व पर ये पर्यटक गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे के मंडल में पहुंचे। उन्होंने अनसूया माता मंदिर के गेट से लेकर तीन किलोमीटर तक आस्था पथ पर सफाई अभियान चलाया। टीम के साथ होल्मस्टोम, मारिया, जोहन एंडर्स, विवोला मारग्रेट, कार्ल जिओर्ग, ओल्सन, इलिआसन, हारलोव, टीना आदि मौजूद रहे।