अव्वल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत, उत्कृष्ठ प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं मिली बधाईयां–
जोशीमठ (चमोली): बृहस्पतिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में शैक्षिक सत्र 2023-24 का परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल, प्रशिक्षक टेबल टेनिस विजय कुमार और कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित तथा पुष्पार्चन कर किया। जूनियर वर्ग में 8वीं कक्षा के ऋषभ राणा ने 96.95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सृष्टि पंवार कक्षा सात ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा छठवीं कक्षा की सलोनी ने 95.3 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में विद्यालय में नौवीं कक्षा की सिद्धिका पंवार ने 93.5 प्रतिशत अंक के साथ
प्रथम स्थान, मेघा नेगी कक्षा 11 ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा स्नेहलता कक्षा 11 ने 88 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में क्रमशः विद्यालय में प्रथम सिद्धिका पंवार तथा अंकित को दिया गया तथा विधालय में शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार कक्षा 9 वीं के छात्र युवराज को मिला ।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र प्रिंसी पांडे तथा इंस्पायर अवार्ड परियोजना में चयनित छात्रा सिद्धिका पंवार को इनके मार्ग दर्शक अध्यापक हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट तथा चन्द्रकला परमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आचार्य प्रकाश पंवार के संचालन में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में सरस्वती वंदना तथा गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुति को सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अभिभावकों द्वारा सराहा गया । आचार्य शारदा प्रसाद, भारत भंडारी, कैलाश भट्ट,मनोज बुटोला तथा आशुतोष डोभाल के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक, छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।