रंग लाएगी स्वीप टीम की मेहनत: चमोली में मतदाता जागरुकता में झोंकी ताकत, स्वीप टीम ने सड़क से लेकर गांव की पगडंडी तक नापी–

by | Mar 28, 2024 | चमोली, जागरुकता, निर्वाचन | 0 comments

जोशीमठ में युवा मतदाताओं ने साइकिल रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, गैस सिलिंडर पर चस्पा किए जागरुकता स्टीकर–

गोपेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में चमोली जनपद की स्वीप टीम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। स्वीप की टीम सड़क से लेकर गांवाें की पगडंडी नापकर अंतिम छोर के मतदाता से मतदान की अपील करने में जुटी है।

बृहस्पतिवार को शत प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग की ओर से जोशीमठ में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के युवा मतदाताओं ने नगरवासियों से शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

जोशीमठ में निर्वाचन कार्यालय की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साहसिक पर्यटन के माध्यम से मतदाता जागरूकता व वोट की अपील थीम के साथ साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली जीएमवीएन गेस्ट हाउस से शुरू होते हुए मुख्य बाजार व नगर क्षेत्र में आयोजित की गई। इस दौरान युवाओं ने साइकिल पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लगी तख्तियों के साथ मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली ने बछेर गांव में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्मिकों ने मतदाताओं को सक्षम एप की जानकारी देते हुए मतदाता शपथ दिलाई। दूसरी ओर स्वीप टीम की ओर से गोपेश्वर नगर में रसोई गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता संदेश युक्त स्टीकर चस्पा करने के साथ ही स्यूंण, बैमरु, लुदाऊं, मठ, झडेता और पीपलकोटी क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर राजेन्द्र सती पृथ्वी सिंह, प्रबोध डिमरी, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।

स्वीप टीम की ओर से गांव-गांव में दिलाई जा रही मतदाता जागरुकता की शपथ-
error: Content is protected !!