अनूठी पहल: राजकीय जूनियर हाईस्कूल भेरणी में परीक्षाफल के साथ छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए फलदार पौधे–

by | Mar 30, 2024 | चमोली, पर्यावरण | 0 comments

वर्ष 2017 से मेरा विद्यालय मेरा पेड़अ​भियान चला रहे पर्यावरण प्रेमी ​शिक्षक मनोज सती–

गोपेश्वर: राजकीय जूनियर हाईस्कूल भेरणी में कार्यरत पर्यावरण प्रेमी ​शिक्षक मनोज सती की ओर से वर्ष 2017 में मेरा विद्यालय मेरा पेड़अ​भियान की शुरूआत की गई थी, जो आज भी ​अनवरत चल रहा है। इस अ​​भियान में कक्षा आठवीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल के साथ-साथ एक-एक फलदार पौधा भी दिया जाता है। जिससे बच्चे उस पौधे को अपने घर पर रोपित करते हैं।

​शिक्षक मनोज सती द्वारा अभी तक कई विद्यालयों में यह अ​​भियान चलाया गया है। रोपित पौधे का संरक्षण करने वाले छात्र-छात्राओं को मेरा पेड़ सम्मान भी दिया जाता है। बच्चों को 100 से अ​धिक पौधे वितरित किए जा चुके हैं। आज अ​भियान के तहत कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नरेश कोठारी व नरेश मैठाणी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे। इस अनूठी पहल की सराहना विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ​शिक्षकों ने भी की।

error: Content is protected !!