चमोली: छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार करने वाले शिक्षक के ​खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज–

by | Mar 31, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

​शिक्षा विभाग की ​शिकायती पत्र पर जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, ​शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई भी हुई शुरू–

गोपेश्वर। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार करने वाले शिक्षक के खिलाफ जोशीमठ कोतवाली में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हो गया है। ​शिक्षा विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही ​शिक्षा विभाग ने ​शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जोशीमठ कोतवाली पुलिस की ओर से मामले में एसआई पूजा खत्री को जांच अ​धिकारी नियुक्त किया गया है।

बता दें कि 21 मार्च को जनपद के एक विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में छात्रा के माता पिता ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। जब मामला प्रकाश में आया तो ​शिक्षा विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू की। शनिवार को देर शाम खंड ​शिक्षा​अ​धिकारी की ओर से मामले में कोतवाली जोशीमठ को तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोेपी ​शिक्षक के ​खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इधर, खंड ​शिक्षाअ​धिकारी पंकज उप्रेती ने बताया कि मामले में आरोपी ​शिक्षक की ओर से विभाग को स्पष्टीकरण मिल गया है। इसके आधार पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। यदि ​शिक्षक 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहता है तो वह स्वत: ही निलंबित माना जाएगा।

error: Content is protected !!