अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन, कहा तीन माह तक कई अभ्यर्थी परीक्षा से हो जाएंगे वंचित–
गोपेश्वर: चमोली जनपद के अभ्यर्थियों ने पीसीएस परीक्षा में आवेदन को लेकर आयु सीमा का निर्धारण तीन अप्रैल तक किए जाने की मांग उठाई है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में लोक सेवा आयोग को ज्ञापन भेजा है। कहा गया कि यदि आयु सीमा निर्धारण में छूट मिलती है तो आखरी बार परीक्षा देने की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा।
अध्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में कहा कि 14 मार्च को सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 की विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी हुई। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि आगामी तीन अप्रैल है, लेकिन आयु निर्धारण की तिथि एक जुलाई 2024 की गई है। तीन माह के अंतराल में कई अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा को पार कर लेंगे। जबकि तीन अप्रैल तक वे आवेदन के लिए योग्य हैं।
उनका कहना है कि पीसीएस परीक्षा लंबे समय बाद आयोजित हो रही है जिससे यह उनका अंतिम प्रयास होगा, इसलिए आयु सीमा का निर्धारण तीन अप्रैल किया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में शालिनी, लक्ष्मी, संगीता, प्रमिला, दीपा आदि शामिल हैं।