चमोली: छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को भेजा जेल–

by | Apr 1, 2024 | चमोली, न्यायालय | 0 comments

जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने आरोपी ​शिक्षक को गोपेश्वर के समीप कोठियालसैंण से किया गिरफ्तार–

गोपेश्वर: जनपद के एक विद्यालय में मासूम छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले ​​शिक्षक को न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। ​सोमवार को जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने आरोेपी ​शिक्षक को जिला न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद विशेष सत्र न्यायाधीश धर्म सिंह की अदालत ने आरोेपी ​शिक्षक निसार अहमद सिद्दकी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है।

बता दें कि बीते 30 मार्च को छात्रा की मां ने ​शि​क्षक द्वारा उनकी मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की लि​खित ​​शिकायत दर्ज की थी। जिस पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

error: Content is protected !!