चमोली: छात्र-छात्राओं ने मानवश्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश–

by | Apr 2, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश, युवा मतदाताओं ने कहा अपनी सरकार स्वयं चुनेंगे–

चमोली: स्वीप की ओर से आयोजित मतदाता जागरुकता के तहत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

मंगलवार को जीआईसी गोपेश्वर, माणा-घिंघराण, गौचर, ल्वांणी व मेहलचौरी में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। वहीं कम मतदान वाले पोलिंग बूथ हेलंग, द्वींग, तपोवन, पोखनी, ब्रह्मणथाला में मतदाताओं से मिलकर जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं से भी संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान संजीव बुटोला, सुंदर सिंह राणा, राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान युवा मतदाताओं ने टीम के सदस्यों ने कहा कि वे मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे और अपनी सरकार स्वयं चुनेंगे।

error: Content is protected !!