सड़क निर्माण में लगी ट्रैक्टर ट्राली मार्च में हो गई थी चोरी, 25 मार्च को थाने में दी गई थी तहरीर–
जोशीमठ (चमोली): जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने ट्रेक्टरट्रॉली चोरी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है। जांच में पता चला है कि ये दोनों पिता-पुत्र हैं।
कोतवाली जोशीमठ में 25 मार्च को अरविंद थपलियाल निवासी ग्राम ब्रह्मणथाला पोखरी ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी को लेकर तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया कि वे जोशीमठ क्षेत्र में ग्राम टंगडी मल्ला में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे हैं। वहां पर उनकी एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी।
नौ मार्च की रात को उसे चोरी कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उक्त ट्रैक्टर ट्राली में रात को दो व्यक्ति उस क्षेत्र में जाते हुए नजर आए। अलग-अलग जगह पर 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि इस ट्रैक्टर ट्राली को दूसरे ट्रैक्टर पर जोड़कर उत्तर प्रदेश रामपुर तक ले जाया गया है।
आरोपियों के मुंह पर मास्ट लगा होने से स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही थी। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की पहचान गुरुवचन सिंह (पिता) व सुरेंद्र सिंह (पुत्र) निवासी जिवाईकदीम रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। दोनों जोशीमठ के हेलंग, उर्गमसड़क पर काम कर रहे थे व वर्तमान में नंदानगर सड़क पर अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर काम कर रहे थे। बीते एक अप्रैल को सुरेंद्र सिंह जो कि पुत्र है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिता गुरुवचन अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी ढूंढखोज कर रही है।