एक लाख 95 हजार कीमत की शराब की बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार–
गोपेश्वर (चमोली): चमोली के जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी की टीम ने एक घर पर छापा मारकर 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। आबकारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली कि गैरसैंण क्षेत्र के गौलाखडपतियाखाल के एक घर में शराब रखी गई है। कर्णप्रयाग से आबकारी की टीम गांव में पहुंची और वहां देव सिंह के घर से 21 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने बताया कि पकड़ी गई शरब की कीमत एक लाख 96 हजार 560 रुपये है। आरोपी देवसिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की है।