पिकप वाहन में मिली स्मैक, पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार–
थराली(चमोली): थाना पुलिस ने एक गांव के दो युआओं से 3.24 ग्राम स्मेक बरामद की है। पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थराली थाने के थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि बीते मंगलवार को सघन चैकिंग के दौरान देवार तिराहे पर एक पिकप वाहन की चेकिंग की गई तो पुलिस टीम ने वाहन से 3.24 ग्राम स्मैक बरामद की।
मौके पर ही वाहन में सवार राकेश राम उर्फ राका पुत्र हरिराम, उम्र 22 वर्ष और उमेश चंद्र पुत्र टीका प्रसाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी कुलसारीथराली को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है। आरोप में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब 97 हजार रुपये है।