यात्रा रूट के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए दिए जरूरी दिशा निर्देश, हाईवे के साथ ही धाम का जायजा लिया–
गोपेश्वर: चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा रूट पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा मई में शुरू हो जाएगी। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के तत पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग सुरक्षित यातायात व्यवस्था का जायजा लेने बदरीनाथ धाम पहुंचे। धाम में अभी भी बर्फ जमी हुई है।
कई जगह पर दो से तीन फीट बर्फ जमी हुई है। एसपी ने पैदल रास्तों का निरीक्षण किया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों से हालचाल पूछा। बर्फबारी से क्षतिग्रस्त थाना परिसर और अस्थाई बैरकों की मरम्मत यात्रा शुरू होने से पूर्व करने के निर्देश दिए। इस दौरान गोविंदघाटथानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद विजल्वाण सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसपी ने हाईवे से लेकर बदरीनाथ धाम का जायजा लिया।