चमोली: होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को किया बूथों का आवंटन–

by | Apr 6, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

आठ अप्रैल को होगी होम वोटिंग, छूट गए तो दस अप्रैल को कराया जाएगा मतदान–

गोपेश्वर: जिला निर्वाचन विभाग इन दिनों जोरशोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार पहली दफे सीनियर सीटीजन के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है। शनिवार को पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसें पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए। चमोली जिले में आठ अप्रैल को होम वोटिंग होगी। किसी कारण से जो लोग वोटिंग से छूट जाएंगे उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को बूथों का आवंटन किया गया। होम वोटिंग के लिए जिले में 345 मतदाताओं ने आवेदन किया है। जिसके लिए 55 पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर वोटिंग कराएंगी। सात पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

इस अवसर पर रेंडमाइजेशन के नोडल अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, एआरओ आरके पांडेय, एआरओ एसके पांडेय, एआरओ अबरार अहमद, सीईओ कुलदीप गैरोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पोलिंग पार्टियों को इस बार स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना किया जाएगा। इन दिनों स्टेडियम में टेंट स्थापित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!