चमोली: गोपेश्वर और जोशीमठ में गणेश गोदियाल ने की जनसभा–

by | Apr 8, 2024 | चमोली, राजनीति | 0 comments

पीपलकोटी में किया रोड शो, कहा संसद में गढ़वाल की आवाज बनूंगा, ​मिर्जयी और भोजपत्र की माला पहनी–

गोपेश्वर/जोशीमठ: लोकसभा चुनाव प्रचार अपने पूरे सबाब पर है। सोमवार को गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जोशीमठ और गोपेश्वर में जनसभाएं की। जबकि पीपलकोटी में रोड शो कर जनता से वोट मांगे। कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल को मिर्जयी और भोजपत्र की माला पहनाई।

गणेश गोदियाल ने कहा कि सीमांत चमोली की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने दस साल से जनता को शब्दजाल में फंसाया है, अच्छे दिन, दो करोड़ नौकरियां अब विकसित भारत के जुमले का शब्दजाल फेंका जा रहा है। कहा कि बीजेपी ने विकास किया होता तो आज भगवान के नाम पर वोट नहीं मांग रहे होते। कहा कि जो बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए एक माह की छुट्टी पर आए हैं। चमोली में रैणी, जोशीमठ व चमोली करंट हादसे में वे गायब रहे। कहा कि जो बीजेपी में जा रहे हैं वह उस वीआईपी के जिंदाबाद के नारे लगाएंगे जो अंकिता भंडारी की हत्या का दोषी है।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लखपत बुटोला, इंद्रेश मैखुरी, अतुल सती, बीरेंद्र सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह गरोड़िया, ऊषा रावत, विकास जुगरान, संदीप झिंक्वाण, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र राणा, राकेश रंजन भिलंगवाल, देवेश्वरी शाह, माधुयी सती, आरती उनियाल समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!