चमोली: जनपद में सभी मोटर मार्गों को सुचारु रखें, जिला निर्वाचन अ​धिकारी हिमांशु खुराना ने दिए निर्देश–

by | Apr 8, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

सड़कों का निरीक्षण करने और नोडल परिवहन को रुटचार्ट विभागों को देने के दिए निर्देश–

गोपेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान पार्टियों के रूटचार्ट को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने एनएचआईडीसीएल, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, बीआरओ सहित सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी मोटर मार्गो को सुचारू रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने नोडल परिवहन को रूटचार्ट आज ही संबंधित विभागों को साझा करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी संबंधित विभाग रूटचार्ट को देख लें अगर रूटचार्ट में किसी विभाग की सड़क आ रही है तो उसका इंसपेक्शन करा लें। और जहां पर भी कोई दिक्कत हो उसे शीघ्र दुरस्थ करने के निर्देश दिए। साथ ही सिचांई विभाग, एनएच और पीडब्लूडी को हल्दापानी में संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़क को एक सप्ताह में सुचारू करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान पार्टियों को मतदेय स्थल तक पहुंचने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

इस दौरान नोडल स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी राजबीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई पीडब्लूडी अरविन्द सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी जसवन्त कण्डारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!