चमोली: 832 मतदान कर्मियों, 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 66 माइक्रो ऑब्जर्बर को दिया प्र​शिक्षण–

by | Apr 9, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

चमोली: 832 मतदान कर्मियों, 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 66 माइक्रो ऑब्जर्बर को दिया प्र​शिक्षण–

जिला निर्वाचन अ​धिकारी हिमांशु खुराना ने किया मतदान कर्मियों को संबो​धित, दिए निर्देश–

गोपेश्वर: लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कर्णप्रयाग विधानसभा के 917 और दिव्यांग व महिला बूथ में तैनात 48 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कर्मियों को निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी आयोग की आइडलाइन का गहनता से अध्ययन करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराएं।

मंगलवार को 832 मतदान अधिकारियों, 67 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों, 66 माइक्रो ऑब्जर्बरों प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 24 महिला व 24 दिव्यांग मतदान कर्मी शाामिल हैं। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी अभिनव शाह, सहायक नोडल ट्रेनिंग आनंद सिंह, मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, केसी पंत, जयवीर रावत व विनोद रावत समेत कई अ​धिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!