चमोली: पुलिस एक्शन में, 1,21,900 रुपये किए बरामद, जब्त किया अवैध कैश–

by | Apr 10, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपादित करने के लिए पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया अवैध कैश–

चमोली: लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपादित करने के लिए एक्शन में चमोली पुलिस 1,21,900/- अवैध कैश बरामद, किया गया जब्त, आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही चमोली पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

आज दिनांक 10/04/2024 को थाना नन्दानगर घाट पुलिस व एसएसटी टीम ने सयुंक्त चेकिंग के दौरान आशीष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से कुल 1,21,900/- रु0 नगद बरामद हुए।आशीष उपरोक्त उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई ब्यौरा नहीं दे पाया जिस पर उपरोक्त रकम को एसएसटी टीम नंदानगर घाट के माध्यम से कब्जे में लिया गया। उक्त धनराशि को नियमानुसार कोषागार में जमा कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!