चमोली जनपद में 17 मॉडल बूथ बनाए गए, अन्य बूथों से अलग रहेगी व्यवस्था–
गोपेश्वर: मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जिले में 17 आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाए गए हैं। इन आदर्श मतदेय स्थलों में वोटरों को घर जैसा माहौल देने की व्यवस्था की गई है। जिसमें खान-पान, बैठने की उचित व्यवस्था आदि की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मॉडल बूथों में दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए लग से मतदान की व्यवस्था रहेगी। इन मतदेय स्थलों को अच्छे से सजाया जा रहा है। आदर्श बूथों में महिला, युवा दिव्यांग व यूनिक बूथ शामिल किए गए हैं।
महिला प्रबंधन वाले बूथ में महिलाएं, दिव्यांग प्रबंधन वाले बूथ में दिव्यांग व युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात किए जाएंगे। जिले में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसीनारायणबगड़ व जीआईसीकर्णप्रयाग में महिला प्रबंधन बूथ बनाया गया है। प्राथमिक विद्यालय कुंड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ोथराली और जीआईसीगौचर को दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया है। आदर्श प्रावि पोखरी, प्रावि बड़गुना, चंडिका देवी इंटर कॉलेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है। प्रावि परसारी और डुमक को यूनिक बूथ बनाया गया है। इसके अलावा प्रावि अल्कापुरी, आदर्श प्रावि गोपेश्वर गांव, प्रावि ल्वाणी, प्रावि देवाल, जीआईसीगौचर और जीआईसीगैरसैंण को आदर्श बूथ बनाया गया है।