निर्वाचन तैयारी: पुलिस प्रेक्षक ने लिया लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा–

by | Apr 10, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

जिला स्तरीय अ​धिकारियों के साथ की बैठक, निर्वाचन तैयारियों की ली जानकारी, तीनों विधानसभा में 18 जोन 122 सेक्टर बनाए–

गोपेश्वर: पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया ने बुधवार को जनपद चमोली में लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट प्लान, क्रिटिकल बूथ, दूरस्थ मतदान केंद्र, सुरक्षा कार्मिकों की उपलब्धता, चेकपोस्ट, निगरानी दल, शैडो एरिया, संचार एवं परिवहन व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांश खुराना ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 18 जोन और 122 सेक्टर बनाए गए है। जिले की प्रवेश सीमाओं पर सात बैरियर सहित 10 क्यूआरटी, 10 फ्लाइंग स्क्वाड तथा 12 स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई है। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 बूथ शैडो एरिया में पडते है। मतदान दिवस पर इन बूथों के लिए वीडियोग्राफी के साथ संचार की व्यवस्था की गई है। जिले में 303 बूथों से मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग जाएगी।

पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया ने लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लिया

बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!