दो ने किया मतदान करने वे इनकार, विभिन्न गांवों में पहुंची 12 पोलिंग पार्टियां वापस लौटी–
गोपेश्वर (चमोली): लोकसभा चुनाव के तहत होम वोटिंग के दूसरे चरण में जनपद में एक भी मतदान नहीं हुआ। कुछ मतदाता घर से बाहर थे तो कुछ की मृत्यु हो चुकी है। दो वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान करने से इनकार कर दिया। दूसरे चरण के लिए रवाना हुई 12 पोलिंग पार्टियां वापस लौट आई हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में होम वोटिंग के लिए 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था। पहले चरण में आठ अप्रैल को 83 दिव्यांग व 237 वरिष्ठ नागरिकों (85 साल से अधिक आयु के) ने होम वोटिंग की। इसमें छूट गए 23 मतदाताओं को मतदान कराने के लिए बुधवार को 12 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। लेकिन कहीं भी मतदान नहीं हुआ। बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत छूटे छह में से तीन घर से बाहर थे, दो की मौत हो चुकी है और एक ने मतदान से मना कर दिया। थाराली के छूटे नौ में से छह घर से बाहर थे, दो की मौत हो चुकी है व एक ने मतदान से इंकार कर दिया। कर्णप्रयाग विधानसभा के छूटे आठ में से छह घर से बाहर थे, दो की मौत हो चुकी है।