गोपेश्वर में रामलीला मैदान से शुरू हुआ पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ संपन्न, 300 स्वयं सेवक हुए शामिल–
गोपेश्वर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। गोपेश्वर में सुबह दस बजे रामलीला मैदान गोपीनाथ मंदिर से शुरू हुआ पथ संचलन नगर तिराहा, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत रोड, पेट्रोल पंप होते हुए जंगलात गेट से होकर सरस्वती विद्या मंदिर में समापन किया गया।
यहां आयोजित सभा में प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर राकेश भट्ट, विभाग प्रचारक शरद, विभाग कार्यवाह कालिका प्रसाद, जिला संघ चालक राजेंद्र पंत, नगर संचालक महेंद्र जी, जिला प्रचारक राहुल जी, जिला कार्यवाह विक्रम, नगर कार्यवाह अनिल, नगर प्रचार प्रमुख राकेश चंद्र पुरोहित, सुधीर राणा, आयुष चौहान, अजय के साथ ही 300 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। इधर, कर्णप्रयाग और गैरसैंण में भी पथ संचलन किया गया।