निर्वाचन: चमोली में हो गया लोकसभा चुनाव का श्रीगणेश, 183 वोट पड़े–

by | Apr 13, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

ड़्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों ने किया मतदान, शत-प्रतिशत रहा मतदान–

गोपेश्वर: लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शनिवार को जनपद चमोली में पुलिस के जवानों एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों ने सुविधा केंद्र में पोस्टल वैलेट से अपना मतदान किया। चुनाव आयोग द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों, सेना या अर्द्धसैनिक बलों के अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागीय कार्मिकों को भी इस बार डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। आवश्यक सेवाओं में बिजली, पानी, रोडवेज, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा, शिक्षा आदि सहित पहली बार मीडियाकर्मियों को भी इस श्रेणी में रखते हुए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है।

चमोली जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के लिए राइंका गोपेश्वर और आवश्यक सेवा से जुड़े कार्मिकों के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में डाक मतपत्र से मतदान हेतु सुविधा केंद्र बनाया गया। इन मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह 9.00 से सायं 5.00 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान संपन्न कराया गया। डाक मतपत्र के लिए 191 पुलिस जवानों ने आवदेन किया था। जिसमें से शनिवार को सुविधा केंद्र में 154 जवानों ने अपना मतदान किया। वही पीजी कॉलेज में आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी 29 कार्मिकों ने अपना मतदान किया।

error: Content is protected !!