रुद्रप्रयाग: धू-धूकर जल गई कार, देखते ही देखते कार हुई राख–

by | Apr 14, 2024 | आगजनी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

शार्ट सर्किट होना बनाया जा रहा है सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगने का कारण–

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र के सांदर गांव में रविवार को सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक धूधूकर जलने लगी। जब तक लोग संभलते कार जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में शार्ट सर्किट हुआ है। जिस कारण कार में आग लग गई।

कार सड़ककिनानेखड़ी थी, इसमें कोई भी सवार नहीं था। जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई। आग लगने से कार स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

error: Content is protected !!