कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नंदानगर और कर्णप्रयाग में की जनसभा, युवाओं से की अपील–
नंदानगर (चमोली): गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नंदानगर में कहा कि सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को समाप्त कर सेना में स्थाई भर्ती की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने भविष्य को देखते हुए झूठी सरकार के खिलाफ मतदान करें।
गणेश गोदियाल सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे नंदानगर पहुंचे। लक्ष्मी मार्केट से बस स्टैंड तक रोड शो किया और वहां पर जनसभा को संबोधित किया। गोदियाल ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सेना के जवान उत्तराखंड की रीड है, लेकिन युवाओं को सेना में भर्ती के बजाय अग्निवीर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सेना में स्थाई भर्ती शुरू कराएंगे। अंकिता भंडारी के हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजेंगे। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक मतदान की भी अपील की। इस दौरान प्रत्याशी के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व विधायक डॉ. जीतराम, महामंत्री संदीप झिंक्वाण, सुखवीर सिंह रौतेला, कमलेश गौड़, कुंवर राम, गोपाल सिंह, उषा रावत, वीरेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।