उत्तरकाशी। नाबालिग से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग के मामा का दोस्त था। मामला 12 जुलाई का है। हुआ यूं कि 17 वर्षीय नाबालिग अपने मामा के दोस्त की टैक्सी में देहरादून से उत्तरकाशी आ रही थी। नाबालिग देहरादून में अपने नाना-नानी के साथ रहती है। रास्ते में जब सभी सवारियां उतर गई तो मौके का फायदा उठाकर टैक्सी चालक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने इस बारे में किसी को भी बताने पर नाबालिग युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन युवती से यह सहन नहीं हो पाया और उसने अपने परिजनों को सबकुछ बता दिया।जिस पर शनिवार को उसके परिजनों ने पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक अनुराग नेगी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारों का मानना है कि हर किसी पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी पर भी भरोसा करने से पहले उस व्यक्ति को भलीभांति परखना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति को जाने, पहचाने या उसके चरित्र के बारे में जानकारी न होने पर उन लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।