उच्च अधिकारी के एक फोन पर बदल दिया ग्रामीणों ने अपना फैसला, सार्थक रही वार्ता, करेंगे मतदान–
गोपेश्वर (चमोली): पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग पर अड़ेडुमक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया था। लेकिन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने डुमक संघर्ष समिति के संयोजक प्रेम सिंह सनवाल को फोन किया और उन्हें डुमक गांव तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताकर मतदान बहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले लिया है। अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने का निर्णय लिया है। डुमक गांव में 246 मतदाता हैं।
डुमक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बृहस्पतिवार को ग्रामीणों से फोन पर वार्ता की। उन्होंने आचार संहिता के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की भी ग्रामीणों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने डुमक को यूनिक बूथ बनाया है।