चमोली में 17 बूथों को बनाया मॉडल, मतदाताओं को मिलेगा घर जैसा माहौल–

by | Apr 18, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से होगी व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था भी होगी

गोपेश्वर 18 अप्रैल (नवोदय टाइम्स): लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जनपद में 17 मतदेय स्थलों को मॉडल बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कर्मी, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कर्मी तैनात रहेंगे।

चमोली जनपद में यह है ​स्थिति–

चमोली में पोलिंग बूथ- 584 बूथ

चमोली में मतदाता- तीन लाख दो सौ दस

पुरुष- 153059

महिला- 147149

थर्ड जेंडर- 2

नए मतदाता- 6909

error: Content is protected !!