चमोली: 1 बजे तक चमोली जनपद में हुआ 24.85 प्रतिशत मतदान–

by | Apr 19, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया–

गोपेश्वर:जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र में दिव्यांग, यूनिक, महिला एवं आदर्श बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श दिव्यांग बूथ कुंड कॉलोनी, महिला मतदान केंद्र राइका गोपेश्वर, आदर्श मतदान केंद्र अल्कापुरी एवं सुभाष नगर में मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से अब तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली।

उन्होंने मतदान कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरी सर्तकता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिले की तीनों विधानसभा में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक चमोली जनपद में हुआ 39.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

जनपद चमोली

समय 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत विधानसभावार।

04- बद्रीनाथ 41.00
05- थराली 36.18
06- कर्णप्रयाग 40.50

कुल मतदान प्रतिशत- *39.23

error: Content is protected !!