सुबह महिलाओं ने अपने घरों के जरुरी कामकाज छोड़कर पहले किया मतदान, फिर कामकाज किया–
गोपेश्वर: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने सुबह अपने घर के कामकाज छोड़कर पहले मतदान किया और उसके बाद अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने के लिए गई। नंदप्रयाग, गोपेश्वर, पीपलकोटी, जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी, गैरसैंण, थराली, देवाल, कर्णप्रयाग, गौचर क्षेत्र में भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह रहा।
नंदप्रयाग के मंगरोली गांव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगरोली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी ने बताया कि उन्होंने कई बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया। तेजवीर कंडेरी ने कहा कि युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कहा कि शाम पांच बजे तक जनपद में 66 प्रतिशत मतदान होने का अंदेशा है।