चमोली: नाराज ग्रामीणों को मनाने में विफल रहा प्रशासन, आठ गांव के ग्रामीणों ने नहीं डाले वोट–

by | Apr 19, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

ईराणी गांव में पड़ा एकमात्र वोट, अ​धिकांश गांवों के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग के लिए बनाई मतदान से दूरी-

गोपेश्वर: चमोली जनपद में ईराणी, पाणा, गणाई, देवराड़ा, सकंड, पंडाव, पिनई और बलाण गांव के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। अ​धिकांश ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया।

ग्रामीणों ने पूर्व में ही जिला प्रशासन को चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दी थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम लगातार ग्रामीणों के साथ बैठकें करती रही, लेकिन कई दौर की वार्ता विफल रही। शुक्रवार को इन गांवों में मतदान की प्रक्रिया तो पूर्ण हुई, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। ईराणी गांव में एक ग्रामीण ने मतदान किया है। जबकि सभी मतदान केंद्रों पर ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सार्टिफिकेट) के कर्मचारियों ने ही मतदान किया।

थराली विकास खंड के देवराड़ा गांव के ग्रामीणों ने नगर पंचायत से उनके गांव को पृथक करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। जबकि अन्य गांवों के ग्रामीणों की अपने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग थी। जिला निर्वाचन अ​धिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि हमने ग्रामीणों को मनाने के काफी प्रयास किए। स्वीप की टीम के साथ ही विभागीय अ​धिकारियाें को भी गांवों में भेजा गया था।

error: Content is protected !!