अचानक भड़क गई डंपिंग जोन में आग, इस डंपिंग जोन से निकलने वाली बदबू से आसपास के गांवों के लोग हैं परेशान–
गोपेश्वर: पोखरी बैंड के पास कूड़ाडंपिंग जोन में अचानक लगी आग को फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। जिससे आस-पास का जंगल जलने से बच गया।
गोपेश्वर-पोखरी रोड पर नगर पालिका का कूड़ाडंपिंग जोन है। यहां अचानक कूड़े में आग लग गई। नगर पालिका के जेई गोविंद गोस्वामी ने फायर स्टेशन पर आकर सूचना दी कि किसी ने कूड़े पर आग लगा दी है। फायर स्टेशन से कर्मचाी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर कूड़े पर लगी आग को बुझा दिया।
इससे आस-पास का जंगल जलने से बच गया। वहीं, इस डंपिंग जोन से समीपवर्ती गांवों के ग्रामीण बेहद परेशानी में हैं। लोगों का कहना है कि इससे बदबू फैलती है, जिससे जीना मुहाल हो जाता है। ग्रामीणों ने डंपिंग जोन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है।