चमोली: ट्रैक्टर ट्रॉली के चोरी का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार–

by | Apr 25, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही कर दिया था गिरफ्तार, सड़क निर्माण में लगी थी ट्रैक्टर ट्रॉली–

जोशीमठ (चमोली): सड़क निर्माण में लगी ट्रैक्टर को चोरी करने के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बीते 25 मार्च को अरविंद थपलियाल ने जोशीमठ कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनका टंगडी मल्ला-जोशीमठ में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगी ट्रैक्ट ट्राली को किसी ने चोरी कर लिया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद एक आरोपी सुरेंद्र सिंह निवासी नंदानगर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दूसरा आरोपी गुरुवचन सिंह निवासी जीवाईकदीम थाना पटवाई, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को जोशीमठ अपर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!