चमोली: 17 परीक्षा केंद्रों पर होगी समूह ग की भर्ती परीक्षा–

by | Apr 26, 2024 | चमोली, राजकाज | 0 comments

परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा–

गोपेश्वर, 26 अप्रैल: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 27, 28 और 29 अप्रैल को प्रयोगशाला सहायक (समूह ग) भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए चमोली जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेश पर सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में 27 अप्रैल सुबह सात बजे से 29 अप्रैल शाम पांच बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में पांच से अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते।

जुलूस, झांकी, प्रदर्शन व लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रिंट और फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, पेजर, पाठ्य सामग्री आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

error: Content is protected !!